(AU)
पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 के परिणाम आने के बाद आज सुबह प्रकाश सिंह बादल ने राज्यपाल बदनौर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफा देने से पहले उन्होंने अंतिम कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। इसमें सभी मंत्री और विधायक शामिल हुए।इस मीटिंग में बादल ने सरकार को भंग करने की घोषणा की। साथ ही कहा कि वे पंजाब के विकास की दिशा में किए गए हर काम में कैप्टन सरकार को सहयोग करेंगे। इस मौके पर सुखबीर बादल ने कहा कि वे जल्दी ही पार्टी की हार की समीक्षा कराएंगे और सुधार की दिशा में आगे बढ़ेंगे। बता दें कि पंजाब में कुल 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था। इनमें से कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत दर्ज कराई। वहीं दूसरे नंबर पर 20 सीटों के साथ आम आदमी पार्टी रही है। शिरोमणि अकाली दल और भाजपा गठबंधन को कुल 18 सीटें ही मिली। दो सीटें लोक इंसाफ पार्टी को मिली हैं।