(DJ)
देश में बढ़ती प्याज कीमतों को लेकर मंहगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में प्याज की कीमत को लेकर मंत्रियों के समूह की बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अलावा कई विभागों के सचिव मौजूद हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी के सलाहकार पीके सिन्हा बैठक में मौजूद हैं।
बुधवार को सदन में भी प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया था। लोकसभा में सुप्रिया सुले ने कहा था कि प्याज का उत्पादन काफी निचले स्तर पर आ गया? हम चावल और दूध समेत अन्य चीजों का भारी मात्रा में निर्यात करते हैं। प्याज उत्पादन करने वाले किसान बहुत कम हैं। वास्तव में उन्हें सहायता देने की आवश्यकता है।