(AU)
मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम 55 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार से पेट्रोल-डीजल के दामों में 19 दिनों बाद बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया था। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच कंपनियां अब लगातार दाम बढ़ाएंगी। अगर टैक्स का बोझ केंद्र व राज्य सरकार जनता पर कम कर दें, तो फिर राहत मिल सकती है।
अगर पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाता है तो अभी 80 रुपये में बिकने वाला पेट्रोल 40 रुपये में मिलने लगेगा। लेकिन राज्यों को इसकी बिक्री से सबसे ज्यादा कमाई होती है। अगर राज्य पेट्रो उत्पादों को जीएसटी के दायरे में करने पर सहमत हो जाते हैं तो फिर पूरे देश में पेट्रोल-डीजल के रेट न केवल सस्ते हो जाएंगे बल्कि एक समान होने की उम्मीद भी है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश के चार महानगरों में सबसे महंगा डीजल भी मुंबई में है। यह यहां पर 70.66 रुपये है। वहीं दिल्ली में 66.36 रुपये, कोलकाता में 68.90 रुपये और चेन्नई में यह 70.02 रुपये प्रति लीटर है।एनसीआर रीजन में डीजल सबसे महंगा डीजल फरीदाबाद में और सबसे सस्ता गाजियाबाद में है। फरीदाबाद में डीजल 67.48 रुपये, गुड़गांव में 67.25 रुपये, नोएडा में 66.54 रुपये और गाजियाबाद में यह 66.41 रुपये है।