पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी

0

(AU)

तेल की कीमतों में इजाफा लगातार जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 22 पैसे का इजाफा हुआ है, जबकि डीजल के दाम 18 पैसे बढ़े हैं। अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83.22 पैसे प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल के दाम 74.42 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं, मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमश: 22 पैसे और 19 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। अब मुंबई में पेट्रोल की कीमत 90.57 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल के दाम 79.01 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

इससे पहले गुरुवार को भी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में 12-12 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 83 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 74.24 रुपये प्रति लीटर हो गए थे। इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 13-13 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद पेट्रोल के दाम 90.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 78.82 रुपये प्रति लीटर हो गए थे।

बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला 1 अगस्त से शुरू हुआ था, जो अब तक जारी है। दो-चार दिनों को छोड़ दिया जाए तो हर रोज तेल की कीमतें बढ़ रही हैं। माना जा रहा है कि पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला थम सकता है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com