पेट्रोल के दाम आज फिर बढ़े, डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं

0

(AU)

तेल की कीमतों में होने वाली बढ़ोत्तरी थमने का नाम नहीं ले रही है। रोजाना तेल की कीमतों में कुछ न कुछ इजाफा दर्ज किया जा रहा है। जनता सरकार से कीमतों पर लगाम लगाने के लिए लगातार विरोध जता रहा है। लेकिन सरकार की तरफ से इसपर राहत देने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। लोगों को तेल के लिए अपनी जेबें ढीली करनी पड़ रही है।

इसी बीच आज फिर पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुआ है। हालांकि की डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 12 पैसे बढ़कर 82.44 रुपये प्रति लीटर हुई है। वहीं डीजल के दाम 73.87 रुपये प्रति लीटर ही हैं। वहीं देश की आर्थिक नगरी मुंबई में आज पेट्रोल खरीदने के लिए लोगों को 89.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल के लिए 78.42 रुपये प्रति लीटर कीमत चुकानी पड़ेगी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com