पूर्वांचल को CM योगी की सौगात, 1.24 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट धरातल पर उतरने को तैयार

0

DJ

पूर्वांचल के विकास को लेकर सीएम योगी की पहल रंग लाती दिख रही है। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपीजीआईएस) में हासिल हुए निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की कोशिशों में जुटी सरकार को पूर्वांचल से अच्छा रिस्पांस मिलता दिखाई दे रहा है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों को लेकर सहेजे जा रहे। आंकड़े बता रहे हैं कि पूर्वांचल में 1,24,391 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट धरातल पर उतरने को पूरी तरह से तैयार हैं।

इसके बड़ी वजह इस क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट, इनलैंड वाटर-वे और बेहतरीन रेल कनेक्टिविटी के साथ ही बिजली आपूर्ति और कानून व्यवस्था में सुधार को बताया जा रहा है। पूर्वांचल में निवेश का बड़ा हिस्सा उन तीन जिलों से आता दिखाई दे रहा है, जिसे कभी नक्सलियों का गढ़ माना जाता था। सोनभद्र में 30 प्रोजेक्ट के जमीन पर उतरने को तैयार हैं, यहां निवेशकों ने 54,042 करोड़ रुपये के निवेश को लेकर अंतिम सहमति दे दी है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com