पुलवामा में सेना ने 4-5 आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर

0

(AU)

पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच चल रहे मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। सीआरपीएफ की ओर से कहा गया है कि 130 बटालियन, 55 आरआर और पुलवामा की एसओजी टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया है। हालांकि मारे गए आतंकी के बारे में कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है। सीआरपीएफ ने आशंका जताई है कि इलाके में 4 से 5 आतंकियों की मौजूदगी है। इनकी तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। गौरतलब है कि शनिवार को पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिस पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, सीआरपीएफ और सेना ने इलाके को घेर लिया। इसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी।

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना के जवानों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों में से एक आतंकी पाकिस्तानी था। हालांकि, मुठभेड़ के दौरान जम्मू कश्मीर का एक जवान शहीद हो गया। इसके साथ ही सेना के एक मेजर समेत केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स का एक जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान भी घायल हो गए।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com