पुलवामा में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर

0

(AU)

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पुलवामा के डालीपुरा इलाके में सेना ने एक घर में छिपे 2 आतंकियों को मार गिराया है। दरअसल, खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि डालीपुरा इलाके के एक मकान में आतंकी छिपे हैं। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाकों को घेर लिया। आंतकियों ने खुद को घिरा देख जवानों पर फायरिंग कर दी।

सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हुए हैं। अभी गोलाबारी जारी है और सेना ने उस पूरे इलाको को घेर लिया है। इससे पहले सोमवार को, जम्मू संभाग के पीरपंजाल इलाके में दोबारा आतंकवाद को पुनजीर्वित करने की आतंकी संगठनों की कोशिश को सोमवार को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया। आतंकी संगठन लश्कर ए ताइबा के दो आतंकियों को रामबन जिले के गूल इलाके से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से हथियार तथा पैसे भी बरामद हुए हैं। दोनों दक्षिणी कश्मीर के रहने वाले बताए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां इनसे पूछताछ में जुटी हुई हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com