(AU)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी में नामांकन करेंगे। इससे पहले 25 अप्रैल को उनका रोड शो होगा। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को ये जानकारी दी। पीएम मोदी मौजूदा समय में वाराणसी से ही सांसद हैं। अमित शाह ने कहा कि नामांकन के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार, अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल, शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे सहित कई एनडीए नेता मौजूद रहेंगे। प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने के कयासों पर शाह ने कहा, देश में लोकतंत्र है, कोई भी चुनाव लड़ सकता है। कांग्रेस भ्रमित है, हम नहीं। हमारे उम्मीदवार का नाम घोषित हो चुका है। नरेंद्र मोदी यहां से चुनाव लड़ेंगे।