पीएम मोदी बोले- ‘मेक इन इंडिया’ कैम्पेन का स्वीडन रहा है सबसे मजबूत सहयोगी

0

(Hindustan)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार की रात स्वीडन की राजधानी पहुंचे। पिछले तीस वर्षों के दौरान किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला द्विपक्षीय दौरा है। एयरपोर्ट पर उनकी अगुवाई स्वीडिश प्रधानमंत्री स्टेफान लोफवेन ने की। 16 से 20 अप्रैल तक पीएम मोदी चार दिवसीय विदेश यात्रा पर होंगे और स्‍वीडन उनका पहला पड़ाव है।

स्टॉकहोम में दोनों प्रधानमंत्री कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। फिर मोदी कॉमनवेल्थ समिट में हिस्सा लेने के लिए रात को ही लंदन पहुंचेंगे। वे बुधवार को ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में दुनियाभर के लोगों को ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम में संबाेधित करेंगे। इसी हॉल में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान 1931 में महात्मा गांधी समसामयिक मुद्दों पर बहस में शामिल हुए थे।

यात्रा के दौरान पीएम मोदी द्विपक्षीय बैठकों के अलावा भारत तथा नॉर्डिक देशों (नार्वे, फिनलैंड, आईलैंड, डेनमार्क) के शिखर सम्मेलन और राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों की बैठक को संबोधित करेंगे। जबकि ब्रिटेन से 20 अप्रैल को स्वदेश लौटते हुए जर्मनी की राजधानी बर्लिन भी रुकेंगे जहां उनकी जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से भेंट करेंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com