(AU)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को दिल्ली की इस्कॉन मंदिर में 800 किलोग्राम वजनी व 670 पन्नों की विशाल भागवद् गीता का अनावरण करेंगे। इस्कॉन मंदिर के अनुसार इस ‘अद्भुत भागवद् गीता की लंबाई 2.8 मीटर और चौड़ाई 2 मीटर है। माना जा रहा है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी धार्मिक किताब है।’ बयान के अनुसार, ‘नई दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र में अद्भुत भागवद् गीता का 26 फरवरी को अनावरण करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’ पीएमओ कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मंगलवार को कार्यक्रम में शामिल होंगे।