(DJ)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को दहलाने की साजिश का प्रयास जारी है। कल वाराणसी से हैदराबाद ब्लास्ट का आरोपी व पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर का सक्रिय सदस्य अब्दुल नईम शेख पकड़ा गया। माना जा रहा है कि वह उत्तर प्रदेश को दहलाने की बड़ी साजिश रच रहा था। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) व राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए), दिल्ली की टीम ने कल नईम को वाराणसी से पकडऩे में कामयाबी हासिल की, जिसके बाद उसे लखनऊ लाया गया।
यहां से एनआइए की टीम नईम को लेकर दिल्ली गई है और वहां पूछताछ कर रही है। एनआइए व एटीएस ने नईम के पकड़े जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। दोनों ही एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मामले को लेकर चुप्पी साधे हैं। माना जा रहा है कि एनआइए आज दिल्ली में नईम को कोर्ट में पेश करने के साथ ही पूरे मामले का राजफाश कर सकती है।महाराष्ट्र निवासी नईम 2014 में पुलिस कस्टडी से भाग निकला था और तभी से वांछित था। एनआइए नईम को मुंबई ब्लास्ट से भी जोड़कर देख रही है। एनआइए सूत्रों के अनुसार इसने मुंबई के हमलावरों को कई जानकारियां उपलब्ध कराई थीं। नईम जम्मू-कश्मीर के पाकिस्तानी आतंकियों के भी सीधे संपर्क में था।