पीएम मोदी के दौरे से जागा राजस्थान, कांग्रेस के क्षत्रपों को अपने साथ लाएगी भाजपा

0

(DJ)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे ने राजस्थान भाजपा में नये जोश और ऊर्जा का संचार कर दिया है। जयपुर में मोदी की सभा के दो दिन बाद सोमवार को भाजपा ने कांग्रेस के क्षत्रपों को पार्टी में शामिल करने की रणनीति बनाई है। भाजपा की रणनीति है कि अगले दो माह में कांग्रेस के आधा दर्जन क्षत्रपों को पार्टी में शामिल कर चुनाव से पहले विरोधी दल को बड़ा झटका दिया जाए। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रारम्भिक दौर की बातचीत भी हो चुकी है। सोमवार को भाजपा कोर कमेटी की बैठक में कांग्रेसी क्षत्रपों को भाजपा में शामिल करने को लेकर चर्चा हुई।

बैठक के बाद भाजपा के राष्ट्रीय उपाघ्यक्ष और प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने साफ कर दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की भाजपा का नेतृत्व करेंगी। खन्ना ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की योजनाओं के साथ ही राज्य सरकार द्वारा किए गये कार्यों के बल पर भाजपा वोट मांगेगी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com