पाताल में घुसे आतंकियों को भी खोज-खोजकर मारेगी भारतीय सेना :योगी

0

(Hindustan)

वाराणसी में बुधवार को भाजपा की सभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी किसी प्रकार से समझौता नही कर सकते।आतंकवादी यदि पाताल में भी रहेंगे तो उन्हें भारतीय सेना निकालकर मारेगी।योगी ने कहा कि मोदी काशी में भाषण देते है तो पाकिस्तान में बैठे पीएम इमरान को पसीना छूटता है। इमरान को डर है कि मोदी फिर पाकिस्तान में कोई हमला न करवा दे।

सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बड़ौरा बाजार स्थित देईपुर में योगी ने कहा कि देश के खिलाफ किसी साजिश को हम लोग बर्दाश्त नही कर सकते है। सीएम योगी ने देश अौर प्रदेशो में किये गए कार्यो की उपलब्धियां गिनाई और कांग्रेस, सपा, बसपा पर करारा प्रहार किया। कहा कि यह तीनों दल देश में जातिवाद, आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुये कहा कि बुआ और बबुआ में रिश्तेदारी जनता की आंख में धूल झोंकने के लिये बनायी गयी है। शिवपाल परेशान हैं। इससे पहले सीएम के मंच पर पहुंचते ही सभा स्थल जय श्री राम के नारे से गूंजे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com