पाकिस्तान ने LoC पर फिर किया सीजफायर उल्लंघन, सेना के दो जवान घायल

0

(AU)

पाकिस्तान ने एलओसी पर एक बार फिर सीजफायर उल्लंघन किया है। पाक ने एलओसी से सटे पुंछ इलाके में जोरदार गोलीबारी की है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक इस गोलीबारी में भारतीय सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। इससे पहले भीमबर गली सेक्टर में भी पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था।
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आता नजर नहीं आ रहा है। बुधवार को भी पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारी गोलीबारी की थी। फिलहाल इस फायरिंग में कितना नुकसान हुआ है इसका पता नहीं चल सका है। हालांकि भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल रखा है।

इससे पहले बुधवार दोपहर करीब 2.45 बजे भी पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के भीमबर गली सेक्टर में एलओसी के पास जमकर फायरिंग की गई।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com