(DJ)
कार्यस्थगन पर कांग्रेस के प्रस्ताव पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि सेवायोजन विभाग ने आठ माह में 27 हजार लोगों को रोजगार दिया है। रोजगार की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं और पांच वर्ष में 75 लाख नौजवानों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। हालांकि मंत्री के जवाब से नाराज कांग्रेस ने सदन से वाकआउट किया।
कांग्रेस दल के नेता अजय कुमार उर्फ लल्लू और आराधना मिश्रा द्वारा कार्यस्थगन के तहत बेरोजगारी के मसले पर चर्चा कराये जाने की मांग के जवाब में स्वामी प्रसाद बोल रहे थे। कांगे्रस सदस्यों का कहना था कि उप्र लोक सेवा आयोग एवं अन्य आयोगों में तहत भर्तियां बाधित हैं। 75000 से ज्यादा अभ्यर्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद नौकरी नहीं दी जा रही है।
लल्लू ने विभिन्न विभागों के रिक्त पदों का ब्योरा देते हुए आरोप लगाया कि एक तरफ तो प्रधानमंत्री प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात करते और दूसरी तरफ भाजपा सरकार ने नियुक्तियों पर अघोषित रोक लगा दी है। कांग्रेस सदस्य कार्यस्थगन के तहत चर्चा की मांग कर रहे थे लेकिन, विधानसभा अध्यक्ष ने इसे निरस्त कर दिया। इस संदर्भ में स्वामी प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस 42 साल तक प्रदेश और देश में सत्ता में रही और बेरोजगारों की भीड़ खड़ी है।