पन्‍नीरसेल्वम बने तमिलनाडु के डिप्टी सीएम, पलानीसामी रहेंगे CM

0

(AU)

तमिलनाडु की राजनीति आज एक बार फिर बड़े बदलाव की साक्षी बनी, जब एआईडीएमके के दोनों धड़ों (पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी गुट) ने हाथ मिलाते हुए विलय की घोषणा कर दी। दोनों गुटों में सुलह के बाद ओ. पन्नीरसेल्वम को चेन्नई स्थित राज भवन में डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई। पन्नीरसेल्वम के अलावा राज्यपाल सी.वी. राव ने के. पंडियाराजन ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
इसी के साथ ही राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी में लंबे समय से चली आ रही असमंजस की स्थिति भी खत्म हो गई। इस विलय से सबसे बड़ा झटका पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की सहयोगी शशिकलाको लगा, जिनका अब राजनीतिक हाशिये पर जाना तय है।
Share.
Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com