पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनकर तैयार, 31 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे अनावरण

0

(AU)

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा बनकर तैयार है। लौहपुरुष की 143वीं जयंती पर 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया की इस सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने रविवार को इस आशय की जानकारी दी। बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2013 में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो ने किया है। कंपनी को इसके निर्माण में 4 साल से अधिक वक्त लगा है। इस पूरे प्रोजेक्ट में प्रतिमा निर्माण पर 1347 करोड़, प्रदर्शनी हॉल और सभागार केंद्र के निर्माण पर 235 करोड़ और अगले 15 साल तक के रखरखाव के लिए 657 करोड़ रुपये और एक पुल के निर्माण के लिए 83 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। गौरतलब है कि भाजपा और खुद प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस पर सरदार पटेल की लगातार उपेक्षा करने का आरोप लगाते रहे हैं। प्रतिमा के निर्माण के लिए पार्टी ने अभियान चला कर देश के लाखों गांवों से लोहा जमा किया था।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com