पटना-मोकामा पैसेंजर ट्रेन की 6 बोगियां जलकर खाक

0

(AU)

मंगलवार देर रात पटना-मोकामा पैसेंजर ट्रेन में अचानक आग लग गई। आग लगने से ट्रेन की 6 बोगियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। इस घटना में ट्रेन का इंजन भी पूरी तरह से जल गया है। दमकल की कई गाड़ियां घंटों तक आग बुझाने में लगी रहीं। ट्रेन बुधवार सुबह में शेड्यूल टाइम 05.35 बजे रवाना होनी थी, इससे पहले घटना के वक्त ट्रेन में कोई भी यात्री मौजूद नहीं था। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बता दें कि पटना-मोकामा पैसेंजर ट्रेन शंटिंग लाइन पर खड़ी थी तभी रात में ये दुर्घटना हुई। रेल सूत्रों के मुताबिक इस घटना की वजह शॉर्ट सर्किट है तो रेल प्रशासन में हड़कंप साफ दिखाई दे रहा है। वहीं अचानक आग लगने के बाद दमकल विभाग की भी लापरवाही देखने को मिली जब तत्काल बचाव काम में देरी होने लगी। हालांकि बाद में दमकल की 8-10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com