न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पास ट्रक ड्राइवर ने भीड़ को रौंदा, 8 की मौत,15 घायल

0

(AU)

अमेरिका के न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में मंगलवार को एक ट्रक ड्राइवर ने साइकिल ट्रैक पर मौजूद लोगों को रौंद डाला। इस वारदात में 8 लोगों की मौत और 15 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है।
बाद में पुलिस की गोली से हमलावर भी घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को ड्राइवर के पास से दो बंदूक बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक हमले के दौरान हमलावर ने अल्ला हो अकबर कहा।  जानकारी के मुताबिक मरने वालों में 3 स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए न्यूयॉर्क के मेयर ने इसे आतंकी हमला करार दिया है।

पुलिस ने बताया कि हमलावर ने मैनहटन में हडसन नदी के पास अपना पिक अप ट्रक बाइक पाथ पर चढ़ा दिया और उस पर चल रहे लोगों को रौंद डाला। पुलिस ने कहा कि हमलावर ने अपने ट्रक से दूसरे वाहन में टक्कर मारी और फिर ट्रक से नीचे उतरकर गोलीबारी शुरू कर दी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com