(DB)
अब सरकार खुद हुनरमंद और प्रशिक्षित लोगों को नौकरी दिलाएगी। इसके लिए सरकार नेशनल स्किल्स रजिस्ट्री तैयार करने जा रही है। इसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्राप्त युवाओं को संबंधित कंपनी से जोड़ा जाएगा, जिससे उन्हें नौकरी पाने में आसानी होगी। इस डाटाबेस को कौशल विकास और नवोन्मेष मंत्रालय तैयार करा रहा है। इसकी मदद से इन युवाओं को कंपनियों और इम्पलॉयर्स से मिलाया जा सकेगा। मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक यह प्रोजेक्ट चुनाव के बाद नई सरकार द्वारा लागू किया जाएगा।
शुरुआती तौर पर इसमें दो करोड़ प्रशिक्षित लोगों का डाटा इकट्ठा किया जाएगा और इन्हें देश की 20 हजार कंपनियों और संस्थानों से मैच किया जाएगा। डाटाबेस तैयार होने के बाद कंपनियां सिर्फ एक क्लिक पर अपने हिसाब के उम्मीदवारों का चयन कर सकेंगी। युवाओं को भी अपने कौशल के हिसाब से कंपनियां ढूंढने में परेशानी नहीं होगी। इनमें 22 मंत्रालयों और सरकारी विभागों से प्रशिक्षण हासिल करने वालों के अलावा सभी राज्यों के कौशल विकास कार्यक्रमों से ट्रेनिंग लेने वालों का डाटा भी शामिल किया जाएगा।