(AU)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वर्षों बाद देश को फ्रंट से लीड करने वाला प्रधानमंत्री मिला है। जनता का समर्थन पाना, राजनेता होना अलग बात है, लेकिन सामने आकर उसका नेतृत्व करना अलग बात है। नरेंद्र भाई मोदी सामने आकर नेतृत्व करने वाले नेता हैं। पटना में रविवार को सवा अरब भारतीयों के सपनों का लोकार्पण करते हुए नीतीश ने कहा कि विकास के लिए एक ऐसे नेतृत्व की हमेशा जरूरत होती है जो आगे आकर नेतृत्व करे। मोदी जी में वो क्षमता है और वो ऐसा करते हैं।
कांग्रेस पर तंज कसते हुए नीतीश ने कहा कि जीत के बाद उनका नेतृत्व सामने आता है, लेकिन हारने पर सामने आने वाला वहां नेतृत्व नहीं है। नीतीश ने कहा कि हम बिहार और विकास के साथ समझौता नहीं करते। नोटबंदी का हमने समर्थन किया, जबकि उस वक्त हम भाजपा के साथ नहीं थे।