(AU)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ कराने के लिए व्यापक चर्चा का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इससे देश का बहुत पैसा बचेगा। पीएम ने रविवार को राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में नीति आयोग की संचालन परिषद की चौथी बैठक में कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि दर दहाई अंक में पहुंचाना सरकार के लिए चुनौती है। इसके लिए कई अहम कदम उठाने होंगे। उन्होंने वित्त वर्ष 2018-19 में राज्यों को 11 लाख करोड़ रुपये देने की घोषणा भी की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एकसाथ चुनाव कराने के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पूरे देश में चर्चा होनी चाहिए। इससे वित्तीय बचत के साथ ही संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल भी हो सकेगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार काफी समय से इस मुद्दे पर विचार कर रही है। नीति आयोग ने पिछले साल सुझाव दिया था कि 2024 से दो चरण में लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराए जाएं। ऐसा होने पर राजनीतिक दलों के प्रचार में जुटे रहने के कारण शासकीय कार्यों में आने वाली रुकावट थम जाएगी।