नाेटबंदी में जानें गईं, ना ही आतंकवाद खत्म, ना काला धन वापस आया अाैर एटीएम फिर भी खाली-अखिलेश

0

(AU)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मंगलवार काे अपनी भांजी की शादी में शामिल हाेने के लिए शहर अाए थे। अखिलेश ने कहा है कि केंद्र सरकार की नोटबंदी योजना से सिर्फ नुकसान हुआ है। नोटबंदी के समय बड़े पैमाने पर गरीबों की जानें गईं। देश की अर्थव्यवस्था बेपटरी हो गई और अब भी एटीएम खाली हैं। अखिलेश ने कहा प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार की जवाबदेही है, उन्हें इससे बचना नहीं चाहिए। सरकार के गिनाए नोटबंदी के फायदे गलत साबित हुए। भ्रष्टाचार और आतंकवाद खत्म नहीं हुआ और न ही काला धन वापस आ सका। अखिलेश बुधवार को तिलक नगर के होटल विजय विला में अपनी भांजी शिवा यादव की शादी में वर-वधू को आशीर्वाद देने आए थे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com