नए साल पर बिजली विभाग का बड़ा तोहफा

0

DJ

बिजली विभाग ने एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) की अवधि 16 जनवरी तक बढ़ा दी है। बिजली बिल के बकाएदार उपभोक्ताओं को राहत देते हुए आठ नवंबर से शुरू की गई यह योजना 31 दिसंबर को समाप्त हो गई थी। 47 लाख उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाते हुए 1731 करोड़ की छूट प्राप्त की।

योजना से ऊर्जा निगम को 5,150 करोड़ रुपये का बकाया विद्युत राजस्व हासिल करने में सफलता मिली है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए योजना की अवधि बढ़ाई गई है। ओटीएस की बढ़ी हुई अवधि का लाभ न लेने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध योजना की समाप्ति के बाद कार्रवाई की जाएगी।

योजना का पहला चरण आठ से 30 नवंबर, दूसरा चरण पहली से 15 दिसंबर और तीसरा चरण 16 से 31 दिसंबर तक रखा गया था। एक किलोवाट भार तक के छोटे घरेलू उपभोक्ताओं तथा किसानों को बकाए के सरचार्ज में 80 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com