(DJ)
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम अचानक मौसम बदला और धूल भरी आंधी चलने लगी। आंधी के कारण जगह-जगह ट्रैफिक प्रभावित हुआ है और सड़कों पर वाहन चालकों को खासी दिक्कत पेश आई। हरियाला के नारनौल में हल्की बारिश के साथ ओले गिरने की भी सूचना है। कई जगहों पर पेड़ की भारी टहनियों की भी गिरनी की खबर है। नजफगढ़ रोड पर गांव बामनोली के पास आंधी के कारण पेड़ गिर गया, जिससे लोगों को परेशानी हुई। हालांकि, जिस समय पेड़ गिरा उस दौरान वहां से कोई गुजर नहीं रहा था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इससे पहले मौसम विभाग ने भी बुधवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया था। ऐसे में अगर देर शाम हल्की बारिश हुई तो लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।