(Hindustan)
केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह ने कहा कि इस साल अप्रैल तक उत्तराखंड के सभी गांव बिजली से रोशन हो जाएंगे। सौभाग्य योजना के तहत गरीब परिवारों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन देकर अप्रैल 2019 तक हर घर तक बिजली पहुंचाई जाएगी। कहा कि यह योजना राज्य सरकारों के सहयोग से संपूर्ण देश में चलाई जा रही है।
शुक्रवार को केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह और सीएम त्रिवेंद्र रावत ने पवेलियन ग्राउंड में सौभाग्य योजना का शुभारंभ किया। केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि गरीबों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने हर घर को रोशन करने का संकल्प लिया है। अप्रैल 2018 तक बिजली से वंचित देश के 861 गांवों तक बिजली पहुंचाई जाएगी। अप्रैल 2019 तक चार करोड़ घरों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। हम राज्य सरकारों के सहयोग से इस लक्ष्य को समय से पहले पूरा करेंगे। कहा कि उत्तराखंड के सभी गांवों तक अप्रैल माह में बिजली पहुंच जाएंगी। उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र रावत के कार्यों की भी खूब सराहना की।
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि सौभाग्य योजना तहत आज पहले दिन राज्यभर में 10 हजार 400 परिवारों को इस योजना से जोड़ा गया है। इस मौके पर टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य, विधायक मसूरी गणेश जोशी, राजपुर खजान दास, कैंट हरबंस कपूर, सहपुर सहदेव पुंडीर, विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान, लैंसडाउन दिलीप सिंह रावत, बागेश्वर चंदन दास, सुनिल उनियाल गामा, विनय गोयल, विनोद उनियाल, मुख्य सचिव उत्पल कुमार, सचिव एवं अध्यक्ष यूपीसीएल राधिका झा, एमडी बीसीके मिश्रा, निदेशक एमके जैन, अतुल कुमार अग्रवाल, पीसी ध्यानी, एमएल वर्मा, एमएल प्रसाद, आरएस बरफाल, मुख्य अभियंता एनएस बिष्ट, शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।