दो दिन की छूट के बाद आज से फिर लागू है सम-विषम

0

(AU)

दो दिनों की राहत के बाद आज से सड़कों पर एक बार फिर वाहनों के लिए सम-विषम योजना लागू कर दी जाएगी। बुधवार सुबह आठ बजे के बाद अगर सम नंबर के वाहन सड़कों पर चलते हैं तो उनके चालकों को विषम परिस्थितियों से गुजरना पड़ेगा। पिछले छह दिनों के दौरान नियमों की अनदेखी करने वाले करीब 3000 वाहनों के चालान काटे जा चुके हैं।

सम विषम लागू होने के साथ साथ नियमों की अनदेखी करने वालों पर जुर्माना की राशि भी 2000 से बढ़ाकर 4000 रुपये कर दी गई है। वाहन मालिकों को इस दौरान किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है। नियमों की अनदेखी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस, परिवहन और राजस्व विभाग की 600 से अधिक टीमें मुस्तैद हैं। योजना के लागू होने के बाद टीमें लगातार नियमों को सख्ती से लागू करवाने में जुटी है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com