देश में इलेक्ट्रिक कारों के लिए जल्द आएगी चार्जिंग स्टेशन नीति

0

(Hindustan)

देश में प्रदूषण रहित और ईंधन की बचत वाली इलेक्ट्रिक कारों के लिए सरकार जल्द ही चार्जिंग स्टेशन नीति लाने वाली है जिसके तहत जगह जगह चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें चार्जिंग स्टेशन के लिए दिशा निर्देश और शुल्क तय किए जाएंगे। इलेक्ट्रिक कारों के लिए विद्युत मंत्रालय समेत कई मंत्रालयों ने ऑर्डर दिए हैं और इनकी पहले खेप जल्द आएगी। सेडान इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 11 लाख रुपये होगी और एक बार चार्ज में 130 किलोमीटर चलेगी।

केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि इलेक्ट्रिक कारों का मेंटेनेंस बेहद कम होगा। उनकी औसत आयु ज्यादा होगी और किफायती होंगी। इस पर औसतन तीन से चार रुपये प्रति किलोमीटर खर्च आएगा। इसके अलावा जब वे चलेगी तभी बिजली खर्च होगी, खड़े रहने पर बैटरी खर्च नहीं होंगी। पहली खेप में 500 कारों के ऑर्डर दिए गए हैं। बिजली मंत्रालय ने भी आधा दर्जन कारें मंगाई है। एक साल में दस हजार कारों की बिक्री का अनुमान है। सरकार दो प्रमुख शहरों के बीच चार्जिंग कॉरीडोर भी बनाएगी। जहां जगह-जगह पर चार्जिंग सुविधा होगी। इन कारों से प्रदूषण कम होगा और देश का पेट्रोल व डीजल पर होने वाला आयात खर्च घटेगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com