(AU)
देश भर में दवा दुकानदारों ने मंगलवार को दुकान बंद रखने का निर्णय लिया है। दवा की बिक्री के लिए सरकार की ओर से तय किए गए कड़े नियमों का केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से विरोध किया जा रहा है। हड़ताल के चलते करीब 9 लाख दवा की दुकानें देशभर में बंद रहेंगे।हड़ताल की घोषणा ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) की ओर से की गई है। एसोसिएशन का कहना है इस बावत सरकार को कई ज्ञापन दिए गए लेकिन मांग नहीं माने जाने पर एक दिन के लिए हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है।
एसोसिएशन की ओर से ऑन लाइन दवा बिक्री करने का भी विरोध किया जा रहा है। इसके अलावा सरकार ने कहा है कि उन्हें हर दिन बेची गई दवा की जानकारी पोर्टल पर देनी होगी।