दुनिया में सोने की चमक फीकी

0

(AT)

दुनियाभर में जनवरी-मार्च 2017 के दौरान गोल्ड की बिक्री में 18 फीसदी गिरावट दर्ज हुई है. लेकिन भारत में इस दौरान गोल्ड की बिक्री 15 फीसदी बढ़ गई. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 की पहली तिमाही में गोल्ड की मांग 15 फीसदी बढ़कर 123.5 टन पर पहुंच गई जबकि 2016 की इस तिमाही में महज 107.3 टन थी.

जुलाई में गोल्ड के लिए बड़ी चुनौती
डब्ल्यूजीसी के मुताबिक भारत में सोने की मांग बढ़ने से गोल्ड इंडस्ट्री में उम्मीद जगी है. हालांकि विश्व गोल्ड काउंसिल का दावा है कि साल 2017 की दूसरी छमाही (जुलाई से दिसंबर) के दौरान देश में गोल्ड कारोबारियों को जीएसटी की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा जिसके चलते सोने की मांग में कमी देखने को मिल सकती है. गौरतलब है कि जुलाई में देश में जीएसटी लागू करने की तैयारी है और इससे गोल्ड ज्वैलरी के क्षेत्र में काम कर छोटे ज्वैलर्स को कड़े नियमों का सामना करना पड़ेगा. इसी आधार पर डब्ल्यूजीसी का अनुमान है कि जुलाई के बाद भारत में गोल्ड की मांग कमजोर पड़ सकती है.

Share.
Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com