दुनिया में पेट्रोल के रेट में औसतन 7 रुपये का इजाफा

0

(Hindustan)

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें 140 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गईं। इसका असर दुनिया के सभी देशों पर पड़ा। सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले देशों में भी महंगाई की मार पड़ी है। पेट्रोल की कीमत 3 रुपये तक बढ़ गई। जबकि दुनिया भर में पेट्रोल औसतन 7 रुपये लीटर महंगा हुआ है। आज भी सबसे सस्ता पेट्रोल वेनेजुएला में है तो सबसे महंगा हांगकांग में है। हालांकि, पिछले 132 दिन से भारत के लोगों पर क्रूड के महंगा होने का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। पेट्रोल के रेट अभी भी स्थिर हैं। हांगकांग में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 18 रुपये बढ़कर 220.20 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं,  वेनुजुएला में भारतीय रुपये के रूप में 1.91 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। दुनिया में 5 ऐसे देश हैं, जहां पेट्रोल की कीमत 25 रुपये प्रति लीटर से भी कम है। हालांकि दुनिया भर में पेट्रोल  (गैसोलीन) की औसत कीमत 94.60 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 101.28 रुपये हो गई है।

हालांकि, देशों के बीच इन कीमतों में काफी अंतर है। विभिन्न देशों में कीमतों में अंतर पेट्रोल के लिए विभिन्न टैक्सों और सब्सिडी के कारण है। वैसे भारत में पेट्रोल की कीमत अब कुछ शहरों में ही 100 रुपये प्रति लीटर के पार है। इसके अलावा 21 फरवरी के रेट के मुताबिक बांग्लादेश में पेट्रोल 77.52 रुपये तो नेपाल में 90.95 रुपये लीटर थी। अब नेपाल में पेट्रोल 93:80 रुपये लीटर है। वहीं, बांग्लादेश में एक लीटर पेट्रोल की कीमत भारतीय रुपये में 79.19 रुपये पड़ रही है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com