(AU)
दिसंबर से आप एनईएफटी के जरिए 24 घंटे कहीं भी पैसा भेज सकेंगे। आरबीआई ने डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन देने के लिए बुधवार को यह ऐलान किया। इस फैसले की जानकारी देते हुए आरबीआई ने कहा, ‘इससे देश में खुदरा भुगतान प्रणाली में नई क्रांति आने का अनुमान है।’
वर्तमान में खुदरा भुगतान प्रणाली के तौर पर आरबीआई द्वारा परिचालित नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) ग्राहकों को महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर सभी कार्यदिवसों में सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक उपलब्ध है। एनईएफटी को 2 लाख रुपये से ज्यादा धनराशि को ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
आरबीआई ने इससे पहले पेमेंट सिस्टम विजन 2021 दस्तावेज में कहा था कि वह दिसंबर 2019 तक 24 घंटे एनईएफटी प्रणाली उपलब्ध कराई जाएगी। आरबीआई ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए जून की मौद्रिक समीक्षा में आरटीजीएस और एनईएफटी रूट से पैसे भेजने पर शुल्क पूरी तरह खत्म कर दिया था। साथ ही बैंकों से इसका फायदा ग्राहकों को पहुंचाने के लिए कहा था।