दिल्ली MCD के चुनावी दंगल में कूदेंगे अखिलेश, पिता-चाचा ने बनाई दूरी

0

(DJ)

फरवरी-मार्च में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने वाली समाजवादी पार्टी दिल्ली नगर निगम चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतर चुकी है। प्रचार अभियान की कमान खुद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संभाली है। हालांकि, प्रचार से पिता मुलायम सिंह और शिवपाल सिंह यादव दूर रहेंगे।

डिंपल यादव भी करेंगी प्रचार

तीनों नगर निगमों में मात्र 29 सीटों पर लड़ रही समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव समेत 82 नेता चुनाव प्रचार करेंगे।

18 अप्रैल से शुरू होगा सपा का चुनाव प्रचार

समाजवादी पार्टी दिल्ली प्रदेश की अध्यक्ष उषा यादव के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 18 अप्रैल से प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। पूर्वी दिल्ली के मौजपुर बस टर्मिनल पर प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com