(AU)
सीएम अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 88 नामांकन पत्र दाखिल कर रिकॉर्ड बनाने वाले उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है। एक ही बार में 54 नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया गया है। दस्तावेज से जुड़ी खामियां मिलने के चलते चुनाव आयोग ने इन नामांकन पत्रों को खारिज किया। किसी के एफिडेविट में जानकारी पूरी नहीं थी तो किसी की सोशल मीडिया से जुड़ी अहम सूचनाएं ही नहीं थीं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 से 21 जनवरी तक नामांकन प्रक्रिया हुई। इसमें 1015 उम्मीदवारों ने 1528 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। सबसे ज्यादा पर्चे नई दिल्ली सीट से भरे गए थे। दिल्ली के इतिहास में अभी तक किसी भी चुनाव में इतने नामांकन दाखिल नहीं किए गए और न ही नई दिल्ली सीट पर कभी 88 लोगों ने एक साथ दावेदारी की। सभी जिला निर्वाचन कार्यालय पर देर रात तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी जारी रही। हालांकि, 24 जनवरी तक नाम वापस लेने का वक्त उम्मीदवार के पास अभी बचा है। इसके बाद ही चुनाव आयोग दिल्ली में उम्मीदवारों की अंतिम दावेदारी तय करेगा।