दिल्ली विधानसभा चुनावः कांग्रेस के उम्मीदवार तय, आज जारी होगी लिस्ट

0

(AU)

दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने ज्यादातर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने बताया कि शुक्रवार को सूची जारी कर दी जाएगी। इससे पहले उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए बृहस्पतिवार को कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई। इसमें दिल्ली इकाई से भेजे गए नामों पर चर्चा हुई। उम्मीदवारों की खामियों और खूबियों का आकलन कर समिति ने ज्यादातर नामों पर सहमति दे दी है। वरिष्ठ नेताओं के चुनाव लड़ने का फैसला लेने की जिम्मेदारी आलाकमान पर डालते हुए चोपड़ा ने खुद चुनाव लड़ने से मना कर दिया।

उधर, कांग्रेस अध्यक्ष का बयान आने के बाद बृहस्पतिवार देर शाम एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई। पार्टी सूत्रों का कहना है कि ज्यादातर नाम वायरल लिस्ट से मेल खाते हैं। इसमें पूर्व सांसद कृष्णा तीरथ का नाम पटेल नगर, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री एके वालिया का नाम कृष्णा नगर, यमुनापार बोर्ड के पूर्व चेयरमैन व पूर्व विधायक नरेंद्र नाथ का नाम शाहदरा, पूर्व विधायक वीर सिंह धींगान सीमापुरी, पूर्व विधायक अलका लांबा को चांदनी चौक, पूर्व पार्षद गुरु चरण सिंह राजू विश्वास नगर समेत दूसरी कई सीटों के उम्मीदवारों के नाम हैं। वहीं, दो-दो सीटें एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के खाते में गई हैं। हालांकि, देर रात तक कांग्रेस ने इस लिस्ट की अधिकारिक पुष्टि नहीं की।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com