दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में आफत बनकर आज आ सकता है तूफान, अलर्ट जारी

0

(DJ)

लगातार मौसम का बदलता मिजाज लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी के बाद अब आंधी-तूफान आफत लेकर आया है। उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान लगातार अपना कहर बरपा रहा है। इस बीच आज भी यूपी के कई जिलों में तूफान आने की आशंका जताई जा रही है। राज्य के कई इलाकों में धूलभरी आंधी और बारिश होने के आसार हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि पूर्वी इलाकों में उमस से निजाल फिलहाल नहीं मिलने वाली है।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत जिला हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी में धूलभरी आंधी और तूफान आने की आशंका जताई जा सकती है। संभावना जताई जा रही है कि शनिवार व रविवार को यूपी के कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है। इसे प्री-मानसून बारिश की शुरुआत माना जा रहा है। आगामी दिनों में मध्यम स्तर की बदली छाई रहेगी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com