दिल्ली में फिर से 2.50 रुपये महंगी हुई सीएनजी

0

(A.U)

दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत आज क्रमश: 103.81 रुपए प्रति लीटर और 95.07 रुपए प्रति लीटर (40 पैसे की वृद्धि) है। वहीं, सोमवार सुबह सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से आम आदमी को महंगाई का झटका है। 12 घंटे में दूसरी बार पेट्रोल डीजल के बाद सीएनजी भी महंगी हो गई है। सोमवार सुबह को दिल्ली में सीएनजी 2.50 रुपये महंगी हो गई।  दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत आज क्रमश: 103.81 रुपए प्रति लीटर और 95.07 रुपए प्रति लीटर (40 पैसे की वृद्धि) है। वहीं, सोमवार सुबह सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है।  अब राजधानी दिल्ली में एक किलो सीएनजी की कीमत 64.11 रुपये की है। नई कीमतें आज ही लागू हो गई हैं। आपको बता दें कि इससे पहले रविवार  को देर रात सीएनजी पर 80 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई थी।

वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में 66.68 रुपये में एक किलो सीएनजी मिल रही है। इसके अलावा गुरुग्राम में एक किलो सीएनजी के लिए 72.45 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं।  दिल्ली में एक कैब ड्राइवर का कहना है कि सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए हम यात्रियों के लिए कैब का एयर कंडीशनर चालू करने के पक्ष में नहीं हैं। बढ़ी हुई कीमत ने हमारे बजट को प्रभावित किया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com