दिल्ली में पेट्रोल 4 महीने में 4 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ

0

(DJ)

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं क्रूड ऑयल में लगातार हो रहे इजाफे ने एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और इजाफे के संकेत दे दिए हैं। आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 74.08 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। गौरतलब है कि 16 जून 2017 से ही देशभर में हर रोज पेट्रोल एवं डीजल के दाम बदल रहे हैं। इससे पहले पेट्रोल डीजल की कीमतें महीने में सिर्फ दो बार बदला करती थीं।

अगर जनवरी 2018 से अप्रैल 2018 में अब तक के आंकड़ों की बात की जाए तो 4 महीने में पेट्रोल की कीमत में 4 रुपए 11 पैसे का इजाफा हो चुका है। आपको बता दें कि 1 जनवरी 2018 को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69.97 रुपए थी, लेकिन 20 अप्रैल 2018 को दिल्ली में पेट्रोल 74 रुपए 8 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com