दिल्ली-एनसीआर में मानसून सक्रिय, चार दिन बारिश के आसार

0

(AU)

दिल्ली-एनसीआर में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मंगलवार को भी कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। इससे दिल्ली-एनसीआर में लोगों को उमस से राहत मिली। बारिश से मौसम भी सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत में मानसून के सक्रिय होने के कारण अगले चार दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने 14, 17, 18 अगस्त के लिए बारिश का ओरेंज अलर्ट और 15 व 16 के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 15 अगस्त को भारी बारिश के आसार हैं।

दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.5 और न्यूनतम 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा। बीते सोमवार के मुकाबले यह ज्यादा था। दो दिनों से उमस भी परेशान कर रही थी। सुबह धूप-छांव की लुकाछिपी चलती रही। दोपहर एक बजे के बाद मौसम ने करवट ली। कुछ जगह अंधेरा छाने के बाद अचानक झमाझम बारिश होने लगी। शाम साढ़े पांच बजे तक 10.1 मिमी बारिश दर्ज हुई, जबकि पालम में 24.8, लोधी रोड में 16 मिमी और रिज क्षेत्र में 13.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com