दिल्ली: आज और कल ऑड-ईवन से छूट, 550वें प्रकाश पर्व के कारण लिया गया फैसला

0

(AU)

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के चलते सोमवार व मंगलवार को ऑड-ईवन से छूट रहेगी। दो दिन के लिए ऑड-ईवन न होने से दिल्ली में निजी वाहनों मालिकों को राहत तो मिलेगी, लेकिन इस दौरान करीब 10 लाख वाहनों के सड़कों पर उतरने से प्रदूषण स्तर में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है।

 इतनी संख्या में सड़कों पर वाहनों के उतरने की वजह से दो दिन तक लोगों को फिर जाम की समस्या से भी जूझना पड़ सकता है। उधर, ऑड-ईवन के प्रति लोगों को लगातार जागरूक किए जाने, महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त सफर की सुविधा के अलावा बसों की संख्या बढ़ाए जाने से सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com