दिल्लीः हर वक्त 22 लाख लोग करेंगे मुफ्त वाई-फाई सुविधा का इस्तेमाल

0

(AU)

विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली सरकार लोगों को मुफ्त वाई-फाई सुविधा देने जा रही है। 16 दिसंबर को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 100 हॉट स्पॉट काम करने लगेंगे। इसके बाद हर हफ्ते पांच-पांच सौ हॉट स्पॉट लगाए जाएंगे।  छह महीने के भीतर पूरी दिल्ली में करीब 11 हजार हॉट स्पॉट लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद एक बार में एक साथ करीब 22 लाख यूजर फ्री वाई-फाई की सुविधा का फायदा उठा सकेंगे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। 16 दिसंबर से दिल्ली के लोगों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलने लगेगी। 100 हॉट स्पॉट के साथ इसे लांच किया जा रहा है। इसके बाद करीब चार हजार हॉट स्पॉट बस स्टॉप पर लगेंगे। जबकि बचे 7000 अलग-अलग इलाकों में लगाए जाएंगे। हर विधानसभा में 100 हॉट स्पॉट लगेगा। हॉट स्पॉट से वाई-फाई चलाने की सुविधा 50 मीटर के दायरे में आने वाले लोगों को मिलेगी। एक समय में एक हॉट स्पॉट से अधिकतम 200 लोग नेट चला सकेंगे। इससे औसत स्पीड 100-150 एमबीपीए के बीच होगी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com