दावोस में स्विस राष्ट्रपति बेरसेट से मिले मोदी

0

(AU)

विश्व आर्थिक मंच की बैठक में हिस्सा लेने सोमवार को दावोस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले आधिकारिक कार्यक्रम के तहत स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बेरसेट से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, ऐसा समझा जाता है कि द्विपक्षीय संबंधों के अलावा दोनों नेताओं के बीच कर सूचनाओं के स्वत: आदान-प्रदान की दिशा में हुई प्रगति पर भी चर्चा हुई। स्विट्जरलैंड की संसद ने इस संबंध में एक कानून भी पारित किया है। इसके तहत अगले साल से दोनों देशों के बैंक और वित्तीय संस्थान आदान-प्रदान के लिए डाटा जुटाना शुरू कर देंगे। विभिन्न बिजनेस एवं व्यापार मामलों के अलावा, ईएफटीए (यूरोपीय मुक्त व्यापार एसोसिएशन) व्यापार समझौते पर वार्ता और द्विपक्षीय निवेश संरक्षण करार पर भी चर्चा हुई।

दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक से इतर हुई मुलाकात

मुलाकात के बाद एक ट्वीट में पीएम ने कहा, ‘दावोस पहुंचने पर स्विस परिसंघ के राष्ट्रपति एलेन बेरसेट से मुलाकात हुई। हम दोनों ने आपसी सहयोग की संभावनाओं की समीक्षा की और उन्हें भविष्य में गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की।’ उधर, राष्ट्रपति बेरसेट ने कहा कि यह सबसे बड़े और सबसे पुराने लोकतंत्र के बीच हुई मुलाकात थी। पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा कि वह भारत के साथ संबंधों को मजबूत करना जारी रखेंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com