दक्षिण कश्मीर में लगातार सात बड़े आतंकी हमले

0

(AU)

घाटी में आतंकियों ने मंगलवार को सीरियल हमले किए। खासकर दक्षिणी कश्मीर में सीआरपीएफ कैंपों और पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया गया। सीआरपीएफ के 10 जवानों सहित 14 घायल हुए हैं, जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके साथ ही अनंतनाग में सेवानिवृत्त न्यायाधीश के घर पर तैनात पुलिस पोस्ट पर हमला कर आतंकी हथियार लूट ले गए। उत्तरी कश्मीर में सोपोर में सेना के कैंप को निशाना बनाया। सीरियल हमले से सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई है।

इलाके की घेराबंदी कर व्यापक पैमाने पर तलाशी अभियान छेड़ा गया है। चार घंटे में सात आतंक की घटनाओं के बाद पूरी घाटी में अलर्ट जारी कर दिया गया है। आतंकियों द्वारा त्राल में सातवां हमला रात करीब 11 बजे 42 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हुआ है। इस हमले में 2 जवान घायल हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com