त्रिवेंद्र रावत ने ‘मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल’ का किया शिलान्यास

0

(Hindustan)

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि देश ने एयर स्ट्राइक से दुश्मन देश को अपनी क्षमता दिखाई है। अब समय आ गया है कि अपने जवानों की एक-एक बूंद का हिसाब लिया जाए। हर्रावाला में हुए कार्यक्रम में अपनी विधानसभा क्षेत्र में 300 शैय्या की क्षमता के मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल समेत 540 करोड रूपये विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करते हुए सीएम ने कहा कि पुलवामा की घटना के बाद देश बहुत आक्रोश में है। दुश्मन को ये पता होना चाहिए कि 125 करोड की आबादी एक साथ उठ खड़ी होगी तो दुश्मन कांप उठेगा। इससे पहले उन्होंने अस्पताल का नाम शकुतंला रानी, सरदारी लाल ओबराय के नाम पर करने की भी घोषणा करते हुए कहा कि विकास की रफ़्तार को उनकी सरकार धीमे नहीं पड़ने देगी। सीएम ने कहा कि कैंसर, जच्चा-बच्चा समेत मल्टीस्पेशिलिटी क्षमताओं वाले अस्पताल को 100 शैय्याओं से शुरू किया जाएगा। इसके निर्माण के लिए प्रथम किश्त के लिए 164 करोड रूपये जारी कर दिए गए हैं। अस्पताल से हजारों लोग लाभांवित होंगे। उन्होंने अस्पताल के लिए 15 बीघा जमीन देने वाले उद्योगपति ओबराय परिवार का आभार जताया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com