(DJ)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेलों की सुरक्षा-व्यवस्था मजबूत करने के लिए कई बड़े फैसले किये हैं। तिहाड़ की तर्ज पर यूपी की जेलों में दोहरी चेकिंग व्यवस्था लागू कराने के लिए योगी ने 1300 पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्ति पर कारागार विभाग को दिये जाने का निर्देश दिया है। जेलों में हर मुलाकाती को सीसीटीवी कैमरे की नजर से गुजरा जाए और हर दो माह में जेलकर्मियों के तबादले सुनिश्चित किए जाएं। योगी ने छह माह के भीतर सुधार नजर आने का अल्टीमेटम भी दिया।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार रात कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग की समीक्षा की। कहा कि जेलों में दो स्तर पर सुरक्षा-व्यवस्था की जाए और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की जाए। बीते दिनों डीजी जेल आनन्द कुमार ने शासन को प्रस्ताव भेजा था कि सूबे की 25 संवेदनशील जेलों के बाहरी हिस्से में चेकिंग पुलिस द्वारा कराई जाए। इसके लिए 1300 पुलिसकर्मियों की मांग की गई थी। हर 45 दिनों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बदलेगी और संबंधित जिले के एसएसपी/एसपी के अधीन रहेंगे।