आंध्र प्रदेश के मशहूर गांधीवादी और सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी सेवाएं देने वाले डॉक्टर गुना राजेन्द्र रेड्डी को आज दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में capital foundation national award में लाइफ टाइम पुरस्कार से नवाजा गया । उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने डॉक्टर गुना राजेन्द्र रेडी को आज दिल्ली में इस पुरस्कार से नवाज़ा। भूदान आंदोलन के जरिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना कइलाके से सरकारी जमीनों के नक़्शे से हजारों एकड़ के अवैध कब्जों को मुक्त कराया बल्कि इसके साथ ही 20,000 से ज्यादा गरीब परिवारों को तेलंगाना में उनका आवास दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की आंध्र प्रदेश के अंदर भी हजारों एकड़ ऐसी जमीन पर अतिक्रमण हो चुका था अवैध कब्जे थे उन्हें ना सिर्फ कब्जे से मुक्त कराया बल्कि जरूरतमंदों तक उपलब्ध कराया|
केवल भूदान आंदोलन के जरिए बेसहारा और गैर आवासीय लोगों को उनको आवासी उपलब्ध नहीं कराया बल्कि 1000 से ज्यादा गायों की गौशाला खोल कर लोगों को न सिर्फ वहां रोजगार दिया बल्कि गौ सेवा में भी बड़ी भूमिका अदा की| रेड्डी ने बताया कि हजारों बच्चों को स्किल डेवलपमेंट के साथ जोड़कर के महिलाओं को शिक्षित करना बच्चों को बेहतर परिवेश और शिक्षण व्यवस्था उपलब्ध कराना जैसे तमाम कार्य जो महात्मा गांधी का सपना था ग्राम स्वराज अभियान उसके तहत हमने गांधी जी के सपनों को साकार करने का काम किया है| हम लगातार कोशिश कर रहे हैं की दबंगों से जमीनों को छुड़वा कर जरूरतमंदों को उनका हक दिलाया जाए इसके लिए कोर्ट से लेकर सरकार तक के बीच में हम लड़ाई लड़ रहे हैं|