(DJ)
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता जब चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं तो इस दौरान सभी सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे, यह खुलासा गुरूवार को खुद अपोलो अस्पताल के चैयरमैन प्रताप सी रेड्डी ने किया। जयललिता इस अस्पताल में 75 दिनों तक भर्ती रहीं थी और इस अवधि के दौरान सारे सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे।
अपोलो के चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी ने बताया, ‘दुर्भाग्य से सीसीटीवी बंद थे। जयललिता अस्पताल में भर्ती थीं और एक आईसीयू पूरी तरह से उनके अधीन था। इसलिए उन्होंने सारे फुटेज हटा दिये क्योंकि हर कोई उ्न्हें देखना चाहता था और वह नहीं चाहती थीं कि हर कोई यह सब देखे।’
रेड्डी ने आगे बताया, ‘हम अस्पताल में एक साधारण नीति का पालन करते हैं। आईसीयू करीबियों को भी थोड़ी देर के लिए आने की अनुमति होती है और इसके अलावा किसी और को यह अनुमति नहीं दी जाती है। चूंकि उनकी हालत गंभीर थीं, हमने अनुमति नहीं दी। लेकिन रिश्तेदारों के पास कुछ लोगों से पूछने का विकल्प जरूर था जिसकी अनुमति ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर द्वारा दी जा सकती थी।’