(DJ)
दक्षिण कश्मीर के काकपोरा (पुलवामा) में रविवार रात सुरक्षाबलों और सेना के शिविर पर हमला करने वाले आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। क्रॉस फायरिंग की चपेट में आकर एक स्थानीय टैक्सी चालक भी मारा गया, लेकिन अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इस बीच, रथसुना (त्राल) में आतंकियों के एक दल ने अपने दिवंगत साथी सब्जार की कब्र पर आकर हवा में गोलियां चलाकर उसे सलामी दी। आतंकी सब्जार बट उर्फ सबा डान पिछले वर्ष 27 मई को ही एक अन्य आतंकी फैजान संग सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।
जानकारी के अनुसार, काकपोरा में रविवार रात करीब पौने 10 बजे स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों के एक दल ने सेना की 50 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) के शिविर पर हमला कर दिया। आतंकी अंधेरे का लाभ उठाते हुए शिविर के पास पहुंच गए। संतरी ने उन्हें देखते ही ललकारा। इस पर आतंकियों ने पहले राइफल ग्रेनेड दागा और फिर अपने स्वचालित हथियारों से फायरिंग की। शिविर में मौजूद जवानों ने भी पोजीशन संभालते हुए जवाबी फायर किया। करीब 15 मिनट तक दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई। इसके बाद आतंकी अंधेरे का लाभ उठाते हुए निकटवर्ती बाग के रास्ते भाग निकले।