जम्मू-कश्मीर: सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला

0

(AU)

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में बुधवार की रात आतंकियों ने सेना की पार्टी पर हमला किया। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। लंगेट इलाके में आतंकियों ने 32 राष्ट्रीय राइफल्स की पेट्रोल पार्टी पर पहले ग्रेनेड दागा। इसके बाद अंधाधुंध फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया गया। इसके बाद मौके से आतंकी भाग निकले।

हमले की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ तथा एसओजी ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को घेर लिया है। साथ ही घर-घर तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा बलों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि फिलहाल मारे गए आतंकी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हंदवाड़ा इलाके के बाबागुंड में 60 घंटे तक चली मुठभेड़ में रविवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया था। इसमें एक पाकिस्तान का कबूल्ला तथा दूसरा सोपोर का इशफाक था। मुठभेड़ में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर समेत पांच जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक नागरिक भी मारा गया था।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com